जबलपुर. बरेला थाना अंतर्गत बाईपास नर्मदा ढाबा के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों बाईक सहित गिर गये और उन्हें चोटे आ गई. जिन्हें उपचार के लिये जबलपुर भिजवाया गया है.
पुलिस ने बताया कि हनुमानताल बरियातले मोतीनाला निवासी 40 वर्षीय शादाब अंसारी बीती शाम अपने साथी मोहम्मद असलम अंसारी, दिवाकर यादव व पिं्रस चौधरी के साथ अपने दोस्त की शादी में ग्राम उदयपुर गया था. वहां से वापस लौटते समय रात्रि करीब दस बजे जैसे ही वे बरेला बाईपास नर्मदा ढाबा के समीप पहुंचे.
उसी समय पिकअप क्रमांक एमपी 20 जेड एन 7848 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोहम्मद असलम की मोटर सायकल में टक्कर मार दी. जिससे मोहम्मद असलम, प्रिंस चौधरी एवं दिवाकर यादव मोटर सायकल सहित गिर गये, गिरने से तीनों को हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आयी हैं. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.