जबलपुर. क्राईम ब्रांच की टीम ने बेलबाग पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए विश्वकर्मा मंदिर के समीप से एक बदमाश को देशी पिस्टल व कारतूस के साथ दबोचा है.
पुलिस ने बताया कि बढ़ई मोहल्ला फूटाताल निवासी 22 वर्षीय विमल उर्फ आयुश शर्मा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. जिसके पास से एक देशी पिस्टल व कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है.