प्रकाश प्यासी, जबलपुर. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश भर में 17 सितंबर से भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पनागर विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक सुशील इंदु तिवारी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया.
इसी तारतम्य में पनागर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सोनपुर में स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के साथ पनागर स्थित शासकीय कला महाविद्यालय कॉलेज में रक्त दान शिविर के साथ स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो से आये युवा रक्तदाताओं ने प्रधानमंत्री जी की सतायु की कामना कर स्वेक्षा पूर्वक रक्तदान किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदु भैया”, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, युवा मोर्चा जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल, जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष हर्ष तिवारी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
इस दौरान युवा मोर्चा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष हर्ष इंदु तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि अनेक युवाओं ने रक्तदान कर देश एवं मानवता के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन किया, आपके द्वारा किये जा रहे स्वेक्षा पूर्वक रक्तदान किसी गंभीर रूप से बीमार घायल या सर्जरी करने वाले मरीजों के लिए संजीवनी का कार्य करता है.
ट्रंप ने ‘एंटीफा’ को आतंकवादी संगठन घोषित किया, क्या है इस संगठन की सच्चाई?
रक्तदाता के शरीर में आयरन, हीमोग्लोबिन का संतुलन बनाता है साथ ही हृदय रोग व अन्य बीमारियों से शरीर में होने वाले खतरों को कम करता है रक्तदान करने से पहले स्वास्थ्य जांच भी होती है जिससे कई बीमारियों का पता लगाया जा सकता है.
इस अवसर पर नगर संयोजक आनंद जैन मिंचू भैया ,एसडीएम अभिषेक सिंह, बीएमओ संजय जैन, नगर मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष गोवर्धन खेटपाल व अंकुर जैन, तहसीलदार गौरव पांडे, जनपद सीईओ आयुषी उपाध्याय, महिला बाल विकास अधिकारी आराधना गर्ग, पनागर नगर पालिका सीएमओ आशीष शर्मा, महामंत्री आदित्य तिवारी उपाध्यक्ष सतीश पटेल सचिन पटेल, धनेश पटेल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!