जबलपुर. मोतीलाल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बाबू के द्वारा आशा कार्यकर्ता से प्रतिमाह 33 सौ रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे. आशा कार्यकर्ता की शिकायत पर लोकायुक्त ने बाबू को 33 सौ रूपये की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथ पकडा. लोकायुक्त ने आरोपी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
लोकायुक्त डीएसपी सुलेखा परमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशील गुप्ता आशा कार्यकर्ता के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजा चौक में पदस्थ है. मोतीलाल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बाबू रवि बोहत ने उससे प्रतिमाह भुगतान पत्र के लिए 100 और दो बच्चों के बाद टीटी ऑपरेशन की राशि जो शासन की तरफ से 1000 मिलती है उसमें 50 प्रतिशत राशि रिश्वत के रूप में मांगे थे.
इसके अलावा नवजात शिशु देखरेख समिति द्वारा दिए जाने वाले राशि से 100 और महिला आरोग्य समिति की प्रदान की जाने वाली राशि 5000 में से 2000 रुपए की मांग आरोपी रवि बोहत द्वारा की गई है वही इस माह 3300 की मांग रिश्वत के रूप की थी. जिसकी शिकायत पीड़ित आंगनवाडी कार्यकर्ता ने लोकायुक्त में की थी.
लोकायुक्त ने जांच में शिकायत को सही पाया था. मोतीलाल मकसूदा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जैसे ही पीड़िता ने आरोपी बाबू को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 33 सौ रूपये दिये,तभी उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार की नेतृत्व ने लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त ने आरोपी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.