जबलपुर. खमरिया थानांतर्गत आमाखोह खमरिया में गक्कड़ भर्ता कार्यक्रम में न बुलाने पर एक पड़ोसी ने दूसरे के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार इस मामले में आमाखोह खमरिया निवासी 38 वर्षीय नीलेश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई.
पेशे से खेती किसानी का काम करने वाले नीलेश ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर 3 बजे अपने परिवार के साथ वह घर के सामने गक्कड़ भर्ता बनाकर खा रहा था. इसी दौरान पड़ोसी राकेश कुशवाहा शराब पीकर वहां पहुंचा और गक्कड़ भर्ता के कार्यक्रम में उसे न बुलाने पर विवाद करने लगा.
नीलेश ने उसके शराब पीकर वहां आने पर आपत्ति जताते हुए घर जाने कहा तो आरोपी राकेश ने उसके साथ गालीगलौज कर ईंट का टुकड़ा उठाकर सिर में मारकर चोट पहुॅचा दी. रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.