जबलपुर. दो भाईयों ने एक युवक से कार का सौदा कर उससे करीब दो लाख रुपये की राशि ले ली और उसके बाद गाड़ी ट्रांसफर कराने के नाम पर वाहन भी ले गये, इसके बाद न तो राशि वापस की और न ही पीड़ित को कार दी. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी.
पुलिस ने बताया कि विजय नगर घड़ी चौक निवासी अश्वनी विश्वकर्मा ने 17 अगस्त 2023 को आकाश विहार ग्राम लमती विजयनगर निवासी चंद्रशेखर सेन से उनकी आल्टो न्यू मॉडल कार क्रमांक एमपी 20 जेडई-3624 का सौदा तय किया था. जिस पर कार विक्रेता चंद्रशेखर सेन ने दो लाख में वाहन विक्रय लेख किया था. जिस पर पीड़ित अश्वनी ने एक लाख नब्बे हजार रुपये नगद दिये और शेष दस हजार रुपये की राशि चार माह बाद एनओसी देने के बाद तय हुई.
आरोपी चंद्रशेखर ने कार के समस्त दस्तावेज भी सौंप दिये. उसके दूसरे दिन 18 अगस्त को चंद्रशेखर सेन व उसका भाई गिरीश सेन पीड़ित के घर पहुंचे और गाड़ी व दस्तावेज ये कहकर ले गये कि आपके नाम पर ट्रांसफर कराने के लिए आरटीओ को दिखाना आवश्यक है.
कुछ रोज बाद जब पीड़ित अश्वनी ने गाड़ी के संबंध में पूछा तो गिरीश ने कहा कि उक्त वाहन चंद्रशेखर सेन के नाम से बैंक में गिरवी रखी हुई है. इतना ही नहीं दी हुई राशि वापस मांगने पर दोनों भाई टालमटोली करने लगे. पतासाजी करने पर अश्वनी को जानकारी लगी कि उक्त वाहन गिरीश सेन भोपाल में रहकर ओला कंपनी में संचालित कर रहा है. दोनों भाई न तो वाहन दे रहे और नहीं उसके रुपये वापस कर रहे है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.