जबलपुर. गढा थानान्तर्गत त्रिपुरी चौक के समीप घर के बाहर टहल रहें बुर्जुग व्यक्ति को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बुर्जुग व्यक्तियों को गंभीर चोटे आई थी. बुर्जुग को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने जाया गया. डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद बुर्जुग को मृत घोषित कर दिया.
गढा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिपुरी चौक समीप रहने वाले कमल चक्रवर्ती उम्र 55 साल घर के बाहर मिटटी के बर्तन व गमलों की दुकान लगाता था. रोजाना की तरफ बुर्जुग सुबह लगभग 6 बजे घर के बाहर टहल रहा था. तभी सफेद रंग की कार के चालक ने तेज रफतार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बुर्जुग का टक्कर मार दी. तेज रफतार कार की टक्कर लगने के कारण बुर्जुग के गंभीर चोटे आई थी. कार की टक्कर आई चोट के कारण बुर्जुग रक्तरंजित अवस्था में घटनास्थल पर गिर गया था.
घटना के बाद आरोपी कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया. परिजन तथा क्षेत्रीय लोग गंभीर बुर्जुग को उपचार के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुॅचे. अस्पताल पहुॅचने से पहले ही बुर्जुग की मृत्यु हो गयी थी. डॉक्टर द्वारा मृत्यु की पुष्ठि के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद षव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है. कार व आरोपी वाहन चालक की पहचान के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार अभी तक कार तथा चालक के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.