जबलपुर. पाटन पुलिस की घेराबंदी कर अवैध शराब तस्करी कर रहे आरोपी कार को लॉक कर भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से आठ कार्टूनों में रखी चार सौ पाव देशी शराब कीमती चालीस हजार रुपये की बरामद की है. पुलिस ने कार व शराब जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि काले रंग की आर्टिका कार में दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर आ रहे है. जिस पर पुलिस ने कंतोरा तिराहे पर नाकाबंदी की, जहां अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 20 जेडआर-1565 आती दिखी, जो कि पुलिस को देखकर आरोपी कार लेकर भागने लगे. पुलिस ने उक्त कार का पीछा किया.
जिसके बाद आरोपी ग्राम चिंहुटा रोड पर कार लॉक कर मौके से भाग निकले. जिसके बाद पुलिस ने मैकेनिक को बुलाकर कार का लॉक खुलवाया. कार के अंदर से पुलिस को आठ कार्टून मिले, जिसमें चार सौ पाव देशी शराब कीमती चालीस हजार रुपये की रखी हुई थी. पुलिस ने कार व शराब जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी पतासाजी शुरु कर दी है.