जबलपुर, देशबन्धु. समाज में भाईचारे और मानवता की मिसाल पेश करते हुए, जबलपुर के छोटी ओमती क्षेत्र में मुस्लिम समाज के युवकों ने एक बुजुर्ग की मदद कर इंसानियत की मिसाल कायम की.
जानकारी के अनुसार, एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी बहू को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जा रहे थे. यह दृश्य देखकर क्षेत्र के मुस्लिम समाज के कुछ युवकों ने उन्हें रोका, उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली और तुरंत सहायता की पेशकश की. युवकों ने न केवल उनकी परेशानी को समझा बल्कि अस्पताल पहुंचाने में भी हरसंभव मदद की.
इस संवेदनशील पहल ने सामाजिक सौहार्द्र और आपसी सहयोग का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया. स्थानीय नागरिकों ने भी युवकों की इस भावना की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया.
मुस्लिम समाज के इन युवाओं ने यह साबित कर दिया कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है और जरूरतमंदों की मदद करना ही असली इंसानियत है. हसू खान, सैयद बशीरुद्दीन, मोहम्मद फिरोज, आमिर अली, शाहरुख खान, मोहम्मद हयात ने मदद की.