जबलपुर. अपराधों की रोकथाम के लिये समय-समय पर की जाने वाली पुलिस की कॉम्बिंग गश्त में बीते साढ़े पांच घंटे में पुलिस के 592 अधिकारी-कर्मचारियों की 81 टीमों ने शहर व ग्रामीणों इलाकों में दबिश दी. जिस पर कई वर्षाे से फरार चल रहे 289 वारंट तामील कराते हुए कच्ची व देशी शराब का अवैध कारोबार करने वाले 38 लोगों को दबोचा गया. जिनके पास से 45 लीटर कच्ची व 534 पाव देशी शराब जप्त की गई.
उल्लेखनीय है कि एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर बीती रात नौ बजे से रात्रि ढाई बजे तक एएसपी शहर आनंद कलादगी, ग्रामीण एएसपी सूर्यकांत शर्मा, एएसपी सोनाली दुबे, तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों-उप पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी के मार्ग निर्देशन एवं उपस्थिती में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की.
कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात के थानों में पदस्थ लगभग 592 अधिकारी एवं कर्मचारियों की 81 टीमें बनाई गई. एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे.
अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे. टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 120 गैर म्यादी वारिटयों एवं 133 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए तथा 36 जमानती वारंट भी तामील कराये गये.
इसी प्रकार अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर 45 लीटर कच्ची तथा 534 पाव देशी-विदेशी शराब जप्त की गयी है. कॉम्बिंग गस्त के दौरान सक्रिय गुंडे बदमाशों को चेक करते हुए देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ एवं रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड के साथ-साथ मुसाफिर खाना में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई.