जबलपुर. पुलिस टीम कॉम्बिग गस्त में निकली तो वर्षो से फरार चल रहे वारंटी गिरफ्त में आये. कॉम्बिग गस्त में एक दो दर्जन नहीं, 365 वारंटियों को पुलिस टीम ने पकडा है. इसके अलावा आधा सैकड़ा से अधिक शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कराई जा रही है. शहर एवं देहात के थाना पुलिस द्वारा गत रात कॉम्बिग गस्त की गयी.
कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 592 अधिकारी एवं कर्मचारियों की 81 टीमें बनाई गई थी. टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गश्त के दौरान कई वर्षों से फरार 132 गैर म्यादी वारिटयों एवं 145 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए तथा 88 जमानती वारंट भी तामील किए गए है.
इसी प्रकार अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर 52 लीटर कच्ची तथा 504 पाव देशी व विदेशी शराब जप्त की गयी है. इसके साथ ही कॉम्बिंग गस्त के दौरान सक्रिय गुंडे बदमाशों को चेक करते हुए देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ एवं रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड के साथ-साथ मुसाफिरखाना में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई.