जबलपुर. होली का पर्व शहर के पुलिस विभाग के लिए दुख भरा रहा. शहर में कानून व्यवस्था को संभालने में माहिर, शहर के कोने कोने को जानने वाले, शहर में अपराधों व अपराधियों के धर पकड़ में अधिकारियों की मदद करने वाले कंट्रोल रूम प्रभारी रविंद्र सिंह का होली के दूसरे दिन निधन हो गया.
जिसके बाद पुलिस विभाग में होली के दूसरे दिने खेली जाने वाली पारंपरिक होली को भी निरस्त कर दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने श्री सिंह के निधन को पुलिस विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति बताया. रविंद्र सिंह पुलिस व मीडिया के बीच भी एक सेतू की तरह काम कर रहे थे. कंट्रोल रुम में प्रभारी के रुप में पदस्थ रविन्द्र सिंह हर वक्त सजग व सतर्क रहते थे.
अधिकारियों का भी उन पर पूरा भरोसा रहता था कि शहर से लेकर गांव तक कुछ भी हो जाए वे बड़ी तत्परता से सूचनाओं को अधिकारियों तक पहुंचाकर समय से पहले माहौल को सम्हालने में माहिर थे. मीडिया व पुलिस अधिकारी के बीच सेतू का काम करते रहे. जब भी किसी भी मीडिया कर्मी को पुलिस की मदद की आवश्यकता होती तो वे तत्काल ही सक्रिय हो जाते थे. जैसे ही उनके निधन की खबर मिली तो अधिकारियों से लेकर मीडिया के लोग कुछ पल के लिए तो स्तब्ध रह गए उन्हे यकीन नहीं हो रहा था कि रविन्द्र सिंह नही रहे.
पुलिस लाइन में दिवंगत हुए इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह को अधिकारियों से लेकर मीडिया कर्मियों व शहर के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की, पुलिस द्वारा सलामी दी गई. इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक एसबी आशीष खरे, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संजय साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 समर वर्मा,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ अपराध ) सोनाली दुबे, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, अधिकारी/कर्मचारी तथा सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारी एवं पत्रकार बंधुओं ने श्रद्धांजलि दी गई. 2 मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से शोकाकुल परिवार को इस आघात को सहने की शक्ति देने हेतु प्रार्थना की गयी. ग्वारीघाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया, इस मौके पर सैकड़ों लोग शामिल हुए. जिन्होने कंट्रोल रूम प्रभारी को अंतिम विदाई दी.