जबलपुर. इंडिया-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सटोरियों पर क्राइम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम ने कार्यवाही की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सट्टे का हिसाब, टीवी, मोबाइल आदि जब्त किया है.
थाना प्रभारी लार्डगंज हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि क्राईम ब्रंाच को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना लार्डगंज चौकी यादव कालोनी अंतर्गत मातेश्वरी मंदिर के पास एके ठाकुर के मकान में पीछे के कमरे में एक व्यक्ति भारत पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में ऑनलाइन आईडी लेकर रूपये पैसों का दांव लगवाकर क्रिकेट का सट्टा खिला रहा है. सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी.
जहां एक व्यक्ति तीन मोबाइल फोन चालू हालत में लिये मिले. नाम पता पूछने पर अपना नाम रत्नेश पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया थाना शहपुरा बताया, जिसके ओप्पो कंपनी के मोबाइल फोन में त्ंकीम मगबींदहम की आईडी खुली हुई थी. जिसमें 12590 रुपये का बैलेंस था.
मोबाइल फोन का फोन-पे की हिस्ट्री चेक करने पर तीन लोगों से 2000, 2000, 1500 रुपये लेना पाया गया . आरोपी द्वारा भारत पाकिस्तान के मैच में आनलाईन पैसे लगवा कर सट्टा खिलाया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.