जबलपुर. चनगवां के ग्राम कलार पिपरिया में जितेन्द्र राय के खेत में बने फार्म हाउस में क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिला रहे तीन सटोरियों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा है. आरोपी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चल रहे मैच की हर गेंद पर दांव खिला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाईल, एक केलकुलेटर, क्रिकेट सट्टा पट्टी व 22 हजार 50 रुपये की नगदी जप्त की है.
पुलिस ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम कलार पिपरिया में जितेन्द्र राय के खेत में बने फार्म हाउस में दबिश दी गई. जहां रानू राय अपने साथियों के साथ मोबाइल से आधुनिक संसाधनों का उपयोग करते हुये मुम्बई इंडियंस एवं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल क्रिकेट मैच में टीम की हार जीत पर लोगों केा सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित करते हुए मिला. जिनके मोबाइलों पर लगातार कॉल आ रहे थे. क्राईम ब्रांच व चरगवां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा.
जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम क्रमश: देवेन्द्र उर्फ रानू राय उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम ललपुर थाना तिलवारा, जितेन्द्र उर्फ जित्तू राय उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया, संजय उर्फ संजू बर्मन उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा बताये. रानू राय के मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट मैच टीम आरसीबी (रायल चैलेन्जर्स बैंगलुरू) एवं एमआई (मुम्बई इंडियंस) के मैच में खिलाडिय़ों केा जोड़कर एवं फोन के माध्यम से सट्टे का दांव कागज में लिखकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हुये पाये गये.
पूछताछ करने पर सभी ने आनलाईन हारजीत का सट्टा सामुहिक रूप से खिलाना स्वीकार किया. आरोपी रानू राय ने पूछताछ पर दीपक नाम के व्यक्ति के कहने पर गांव देहात के खिलाडिय़ों को जोड़कर आईपीएल क्रिकेट मैच पर आनलाईन सट्टा लगवाना तथा प्रत्येक दिन की सट्टे की कमाई का 20 प्रतिशत दीपक द्वारा देना बताया.
आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू राय एवं संजय बर्मन ने पूछताछ पर रानू राय के कहने पर सट्टे के लिये खिलाड़ी तलाशना जिसमें प्रतिदिन के 500-500 रुपये रानू राय द्वारा देना बताया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 रियलमी, 1 रेडमी, 2 नोकिया कंपनी के कीपैड, वीवों कंपनी के 2 नग मोबाइल, कुल 6 नग मोबाइल, केलकुलेटर, एक सट्टा पट्टी तथा नगदी 22 हजार 50 रूपये जप्त करते किये. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.