जबलपुर. क्राईम ब्रांच की टीम ने माढ़ोताल पुलिस के साथ मिलकर ग्राम पोड़ी किमाढोताल स्थित भारिया गोटियां के खाली पड़े मकान पर आबाद जुआं फड़ पर रेड मारी. जहां से पुलिस ने सात जुआडिय़ों को दबोचा, वहीं एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने फड़ और जुआडिय़ों के पास से एक लाख 70 हजार पांच सौ रुपये की नगदी व दो कारें जप्त की है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच व माढ़ोताल पुलिस ने संयुक्त रूप से ग्राम पौड़ी स्थित भारिया गोटियां के मकान में दबिश दी. जहां मकान के बाहर दो कार एक टोयोटा इनोवा क्रमांक एमपी 49 जेड 6723 एवं हुंडई कंपनी की आई-20 कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 6230 खडी हुई थी. पुलिस ने मकान की घेराबंदी करते हुए अंदर दबिश दी. जहां से ताश पत्तों पर हार जीत का दांव लग रहा था.
पुलिस को देखकर एक आरोपी भाग निकला, पुलिस ने मौके से शुभम असाटी उम्र 30 साल निवासी चाँदनी चौक इन्द्राना थाना मंझौली, नरेन्द्र कुमार गुप्ता उम्र 40 साल निवासी ग्राम चनगंवा थाना मंझौली, सतीश जैन उम्र 40 साल निवासी साउथ मिलौनीगंज थाना गोहलपुर, मनोज महेरे उम्र 51 साल निवासी ग्राम पौढी थाना माढोताल, रूपेश सोनी उम्र 38 साल निवासी सुनरहाई चौक सराफा बाजार थाना कोतवाली, सतेन्द्र कुमार रजक उम्र 44 साल निवासी बसुंधरा स्कूल के पास केवलारी हाल- प्रेमनगर बाईट पर्ल होटल के पास थाना गढा व राजकुमार असाटी उम्र 55 साल निवासी वासु डेयरी के पास एसबीआई कालोनी थाना विजयनगर को दबोचा.
आरोपियों ने भागने वाले जुआड़ी का नाम बृजेन्द्र कोरी उर्फ डेम निवासी करेली नरसिंहपुर बताया. पुलिस ने जुआडिय़ों व फड़ से एक लाख 70 हजार पांच सौ रुपये की नगदी व दोनों कारे जप्त करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की.