जबलपुर. डेयरी व्यवसाय में हिस्सेदार का लालच देकर एक युवक ने दो दोस्तों को 32 लाख रूपय की चपत लगा दी. पुलिस ने षिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
गढ़ा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय रजक उम्र 23 वर्ष पता गंगानगर की रानी दुर्गावती स्कूल के पास एमपी ऑनलाइन की दुकान है. उसके मित्र सौरभ दुबे उम्र 35 साल की पंडा की मढिया के समीप दवा की दुकान है.
वह अपने दोस्त की दुकान में अक्सर आता-जाता था. दवा दुकान में गगन वैष्णव नाम युवक भी आता जाता था. जिसके कारण तीनों में दोस्ती हो गयी थी गगन ने दोनों दोस्तों को बताया कि वह डेयरी व पोल्ट्री फार्म का काम करता है. उसकी पूर्णिमा नाम से डेयरी व पोल्ट्री फार्म भी है.
व्यवसाय व्यवसाय बढ़ाने के लिए उसे रूपये की आवश्यकता है. वह देने पर वह दोनों को हिस्सेदारी देने को तैयार है. वह हमें डेयरी व पोल्ट्री फार्म घुमाने भी ले गया था. जिसमें भैंसे व गायें बंधी हुई थी और डेयरी फार्म का लीज इकरारनामा भी उसकने वाट्सअप पर भेजा. विष्वास में आकर संजय रजक ने 15 लाख रुपये तथा सौरभ दुबे ने 17 लाख रुपये यूपीआई व नकदी युवक को दे दिये.
कुछ दिन बाद उन्हें पता चाला की गगन वैष्णन ने डेयरी फार्म किसी को बेच दिया है. रकम मांगने पर गगन वैष्णव हीलाहवाली करने लगा और फिर अपना मोबाइल बंद कर दिया. किराये का घर भी खाली कर चला गया है. पुलिस ने आरोपी गगन वैष्णव निवासी करेली जिला नरसिंहपुर के विरुध्द धारा 420, 406 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.