जबलपुर, देशबन्धु. सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय रोजाना सैकड़ों मरीज एक्सरे के लिए यहां से वहां चक्कर लगा रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में मरीजों का एक्सरे करने के लिए लगाई गई एक्सरे मशीन बीते करीब दो महीनों से खराब है.
इस कारण यहां पर मरीजों का एक्सरे नहीं हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार इतने दिनों से बंद मशीन को सुधरवाने का प्रयास तो किया गया किंतु वह अभी तक नहीं सुधार सकी है.
बताया जाता है कि जिला अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज एक्सरे के लिए आते हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार कुछ मरीजों को एक्सरे के लिए टीबी डॉट सेंटर भेजा जाता है. लेकिन वहां की मशीन छोटी होने के कारण वह ज्यादा एक्सरे नहीं कर पाती है. इस कारण आधे अधूरे मरीजों के ही एक्सरे हो पाते हैं. हालात ये हैं कि कई बार मरीजों को एक्सरे करने के लिए निजी एक्सरे सेंटर जाना पड़ता है.