जबलपुर. घमापुर चौक स्थित एमपी ऑनलाइन संचालक द्वारा सीज दुकान में घुसकर दस्तावेज निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से बेलबाग थाने में लिखित शिकायत दी थी. पुलिस ने शिकायत पर जांच के बाद आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है.
बेलबाग पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एमपी ऑनलाइन संचालक द्वारा जाति प्रमाण पत्र आदि गलत तरीके से बनाये जा थे . इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर 6 फरवरी को रांझी एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की टीम ने छापा मार दुकान को सील किया गया था. सीज दुकान को जब दोबारा 11 फरवरी को खोला गया तो वहां से संदिग्ध मिले दस्तावेज गायब थे. जांच में पाया गया कि दुकान के पीछे से घुसकर दस्तावेजों को गायब किया गया है.
जिसके बाद रांझी एसडीएम रघुवीर सिंह मरावी ने दुकान संचालक पर कार्यवाही के लिए बेलबाग थाने को पत्र लिखा था. पत्र के आधार पर एमपी ऑनलाइन संचालक जुबेर मलिक के खिलाफ धारा 329,238 और 221 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि रांझी एसडीएम द्वारा 6 फरवरी को घामपुर चौक स्थित मलिक एसोसिएट नाम दुकान पर छापा मारा था.
छापे की कार्यवाही के दौरान दुकान में कई स्कूलों से संबंधित दस्तावेज दाखिला-खारिज व जाति प्रमाण-पत्र बरामद हुए थे. इसके बाद प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने उक्त दुकान को सील कर दिया गया था.