जबलपुर. शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कुत्तों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें पकडकर डॉग सेंटर में रखना संभव नहीं है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम आवारा कुत्तों का वैक्सीनेशन करेगा. इसके लिए शीघ्र ही अभियान चलाया जायेगा.
नगर निगम आयुक्त जबलपुर प्रीति यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार कठौंदा स्थित डॉग सेंटर में कुछ एनिमल एक्टिविस्ट गये हुए थे. उनके द्वारा डॉग सेंटर में अनियमितता की शिकायत की गयी थी. शिकायत में बताया गया था कि पिंजरे में रखे गये डॉग को भीषण गर्मी में भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके अलावा डॉग सेंटर में लगे हुए कूलर बंद रहते है और कोई व्यक्ति देखरेख के लिए नहीं है.
शिकायत पर कार्यवाही करते हुए संबंधित कर्मचारियों की टीम को भेजा गया था. इसके अलावा डॉग सेंटर में आवश्यक व्यवस्था तथा उनकी देखरेख के लिए एक कर्मचारी चौबीस घंटे उपलब्ध रहने के संबंध में दिशा-निर्देष भी जारी किये गये थे. सेंटर में डॉग का ऑपरेशन किया जाता है और रेबीज वाले डॉग को पिंजरे में रखा जाता है. जिससे यह बीमारी दूसरे डॉग में नहीं फैले.
उन्होने बताया कि आवारा कुत्तो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और डॉग सेंटर की संख्या निर्धारित है. जन सुरक्षा को देखते हुए आवारा कुत्तों का वैक्सीनेशन करने शीघ्र अभियान चलाया जायेगा. बरसात के पहले वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा.
एनिमल एक्टिविस्ट ने डॉग सेंटर में अनियमितता के संबंध में जिला कलेक्टर व निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में मांग की गयी है कि बेजुबान ष्वान की भोजन व स्वास्थ्य की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाये. इसके अलावा अन्य व्यवस्था भी दुरूस्त करवाई जाये. ठेकेदार के द्वारा सेंटर में संचालन में लापरवाही बरती जा रही है. सेंटर रखे गये डॉग को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है.