जबलपुर. भेड़ाघाट रायल सिटी कालोनी चौकीताल में उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर आदित्य तिवारी ने बंदूक निकालकर फायरिंग शुरु कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर रहवासी अपने घरों से बाहर आ गये, देखा तो डाक्टर बंदूक लिए फायर कर रहा था.
खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हवाई फायर करने वाले डाक्टर को हिरासत में लेकर बंदूक जब्त कर ली है.प्राप्त जानकारी अनुसार रॉयल सिटी कालोनी चौकीताल में रहने वाले लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे. देर रात दो बजे के लगभग अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी. जिस पर लोग अपने अपने घरों से बाहर आए तो देखा तो डाक्टर आदित्य तिवारी अपना रौब कायम करने क लिए लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर रहा था.
डाक्टर द्वारा फायरिंग किए जाने से घबराए कालोनी के लोगों ने तत्काल पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डाक्टर आदित्य तिवारी को हिरासत में लेकर बंदूक जब्त कर ली. वहीं चर्चा है कि डाक्टर शराब के नशे में धुत्त था, जिसके चलते उसने लाइसेंसी बंदूक से फायर किया है. पुलिस को मौके से कारतूस के तीन खाली खोखे मिले है, जिससे यह बात तो साफ हो गई कि तीन राउंड फायर किया गया है. पुलिस ने डाक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.