जबलपुर. खमरिया पुलिस ने मोटर साइकिल में घूम-घूम कर नशीले इंजेक्शन बेचने वाले एक आरोपी को हिरासत में लिया है. जिसके पास से पुलिस ने चालीस नग नशीले इंजेक्शन व बिक्री के एक हजार रुपये जप्त किये है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
खमरिया टीआई सरोजनी टोप्पो ने बताया कि मुखबिर की सूचना पुलिस ने घेराबंदी कर बाईक चालक घाना खमरिया निवासी 36 वर्षीय प्रमोद उर्फ अज्जू चंदेलिया को हिरासत में लिया, जो कि घूम-घूम कर नशा करने वालों को नशीले इंजेक्शन बेच रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से मिले पिठ्ठू बैग से 20 नग बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन आईपी ब्यूपिन तथा 20 नग फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन आईपी एविल तथा बिक्री के एक हजार रूपये बरामद किये.
उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर नशा करने वालों को 200 रूपये में बेचना बताया. आरोपी के कब्जे से नशीलें इंजेक्शन, बिक्री के 1 हजार रूपये तथा मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन पी 2706 जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध म.प्र.ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.