जबलपुर. डुमना विमानतल के अंदर हवाई पट्टी के समीप शुक्रवार दोपहर एक सियार दिखाई देने की खबर से प्रबंधन के साथ यात्रियों में भी हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया. डुमना विमानतल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सियार को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों एवं वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12:30 बजे हवाई पट्टी पर सियार दिखाई दिया.
जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की एक सियार विमानतल के अंदर हवाई पट्टी के आसपास घूम रहा है. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया. ऑपरेशन करीब डेढ़ से दो घंटे तक चला, जिसके बाद सियार को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया.
वन विभाग की टीम ने बताया कि यह वयस्क सियार था, जिसे विमानतल क्षेत्र से लगभग 5 किलोमीटर दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया. इस रेस्क्यू अभियान में वन विभाग की टीम को एयरपोर्ट अथॉरिटी का भी पूर्ण सहयोग दिया गया.
रेस्क्यू टीम ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह की अफरा-तफरी न मचे और सियार को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाए. राहत की बात यह रही कि एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई और न ही कोई अन्य जंगली जानवर देखा गया.