जबलपुर . माढ़ोताल क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब दुर्गा विसर्जन के दौरान छह लोगों ने एक व्यक्ति पर तलवार और लोहे के पाइप से हमला कर दिया. हमले में घायल व्यक्ति, ईश्वर प्रसाद वंशकार की इलाज के दौरान मौत हो गई.
माढ़ोताल पुलिस के अनुसार, मृतक ईश्वर प्रसाद वंशकार के बेटे देव वंशकार ने बताया कि वे मोहल्ले की दुर्गा प्रतिमा को विसर्जन के लिए हनुमानताल ले जा रहे थे. रात करीब 11 बजे प्रतिमा जैसे ही शिब्बू सेठ के टाल के पास पहुंची, ईश्वर प्रसाद पास की गली में गुटखा लेने गए. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद फुलवर भट्ट, अरुण भट्ट, अरुण जैन, राज भट्ट और शिवम चक्रवर्ती ने उन्हें घेर लिया और तलवार, पाइप व मुक्कों से हमला कर दिया.
देव वंशकार के मुताबिक, आरोपी परिवार से पूर्व में विवाद चल रहा था और वे उनके परिवार से जातिगत भेदभाव रखते थे. हमले में ईश्वर प्रसाद गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़े. देव व अन्य समिति के सदस्यों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया.
घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. परिजनों ने ईश्वर प्रसाद को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.