जबलपुर. लार्डगंज पुलिस ने बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान गोलबाजार क्षेत्र से एक सफेद रंग की स्कार्पियों वाहन से अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है. पुलिस ने वाहन और शराब जप्त करते हुए आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान गोलबाजार क्षेत्र में बरगद के पेड़ के नीचे एक सफेद रंग की स्कार्पियों क्रमांक एमपी 15 सीए-3734 संदिग्ध हालत में खड़ी दिखी. जिसके चालक ने पूछताछ में अपना नाम बरगी खिरहनी निवासी 37 वर्षीय मिथुन बर्मन बताया. पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें 48 पाव ओल्ड मंक रम के व ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट पर 25 पाव देशी शराब के रखे हुए मिले. पुलिस ने शराब व वाहन जब्त करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.