जबलपुर, देशबन्धु. जबलपुर नगर और इससे सटे इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल बिछा हुआ है. ये फर्जी चिकित्सक बगैर किसी वैध डिग्री या दस्तावेजों के आम जनता का इलाज कर उसे धीरे,धीरे मौत की ओर धकेल रहे हैं.
ऐसा ही एक डॉक्टर हनुमानताल थानांतर्गत सिंधी कैंप में अपनी क्लीनिक पिछले कई सालों से चला रहा है. डॉक्टर ए के दुबे के नाम से क्लीनिक चला रहे इस झोलाछाप डॉक्टर से जब पूछा गया कि आप मरीजों का इलाज किस पैथी में कर रहे हैं तो इसने बताया कि वह आयुर्वेदाचार्य है किन्तु वह एलोपैथी में ही इलाज करता है. उसने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से ऐसा ही कर रहा है.
यहां सवाल यह उठता है कि पूरे जबलपुर में हजारों फर्जी चिकित्सक हैं. जो चिकित्सा विज्ञान से अनभिज्ञ होते हुए लोगों का इलाज कर रहे हैं. और लोगों को जानलेवा साइड इफेक्ट्स की गिरफ्त में भेज रहे हैं. मामूली बुखार में भी मरीजों को इतना हैवी डोज दे रहे हैं कि वह किडनी संबंधी बीमारियों की चपेट में आ रहा है. दूसरी ओर ऐसे झोलाछापों पर सीएमएचओ द्वारा कोई कार्यवाही न करने से इनके हौसले सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं.