जबलपुर. सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुराना आरटीओ सिंघई पैलेस के पास बीती रात कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. जिससे गोली छात्र के पैर की जांघ में जा धंसी, जिसे उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.
पुलिस ने बताया कि घमापुर चौक निवासी 26 वर्षीय अभिषेक श्रीवास्तव सेंट अलॉयसिस कालेज में बीए की पढ़ाई करता है. जो कि बीती रात अपने दोस्त पुराना आरटीओ के समीप रहने वाले अभिषेक पाल के घर गया था. जहां से वह रात्रि करीब बारह बजे अपनी एक्सिस से घर लौटने के लिये निकला और सिंघई पैलेस के पीछे वाले गेट के पास कुछ देर के लिए खड़ा हो गया, उसी समय एक ब्लैक कलर की कार आई, जिसके चालक ने अभिषेक के पास आकर कार रोक दी.
कार के कांच खुले थे, जिसमें वेद रजक, बल्लू उर्फ कृष्णा रजक, मोनू व आशुतोष ने गाली गलौज शुरु कर दी. अभिषेक ने विरोध किया तो वेद रजक ने उसकी हत्या करने की नियत से उस पर गोली दाग दी, जो कि उसके पैर की जांघ में जा लगी, इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.