जबलपुर. गोहलपुर पुलिस ने त्रिमूर्ति नगर लालापान चौक स्थित स्वर्ण सरोवर के द्वितीय तल पर रेड मारकर आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते पांच सटोरियों को दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने पंद्रह मोबाईल फोन, दो लैपटॉप, एटीएम कार्ड सहित करीब पांच लाख रुपये की सामग्री जप्त की है.
गोहलपुर टीआई प्रतीक्षा मार्काे ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर त्रिमूर्ति नगर लाला पान चौक स्वर्ण सरोवर के दूसरे तल पर दबिश दी गई. जहां कुछ लोग अपने पास लेपटाप मोबाइल में आईपीएल क्रिकेट मैच टीम आरसीबी (रायल चौंलेन्जर बैंगलोर ) विरूद्ध जीटी(गुजराज टाईटन्स ) पर हारजीत का दाव लगाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित कर अपने अलग-अलग एकाउण्ट में रूपये डालते पाये गये. जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया.
पूछताछ में सभी ने अपने नाम क्रमशरू निखिल जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी चेरीताल वार्ड, सचिन फाल्के उम्र 30 वर्ष निवासी गाम जलेब थाना बुलढाणा महाराष्ट्र, मुकेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लौर थाना मउगंज जिला रीवा, अविनाश बैजनानी उम्र 20 वर्ष निवासी खेवर लाईन संत कवार राम वार्ड कटनी मुड़वारा जिला कटनी, नितिन मोहे उम्र 26 वर्ष निवासी जय मल्लाह चौाक जलेब थाना बुलढाणा महाराष्ट्र बताये.
जिनके पास रखे मोबाइल, लेपटाप, एटीएम कार्ड रख मिले पूछताछ करने पर सभी ने उपरोक्त माध्यम से आनलाईन क्रिकेट मैचे के हारजीत का सट्टा खिलना सामुहिक रूप से स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एचपी कम्पनी का 1 लेपटाप, 1 डेल कम्पनी का लेपटाप, विभिन्न कम्पनियों के 15 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल चार्जर एक मोडल्युर बोर्ड, 2 लेपटाप के चार्जर, एडाप्टर जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की.