जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में वन विभाग की टीम ने शनिवार को बरगी रोड पर बड़ी कार्रवाई की. टीम ने संदिग्ध ट्रक को रोका तो चालक ट्रक से कूदकर भाग निकला और जंगल के रास्ते से फरार हो गया.
जांच में ट्रक से करीब **50 टन यूकेलिप्टिस की लकड़ी** बरामद की गई, जिसके कोई वैध ट्रांजिट परमिट दस्तावेज नहीं मिले. अधिकारियों का मानना है कि यह लकड़ी अवैध रूप से छत्तीसगढ़ से नागपुर ले जाई जा रही थी.
भोपाल में दर्दनाक हादसा: ड्यूटी पर तैनात ट्रैकमैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
सूचना मुख्य वन संरक्षक (CCF) को पहले ही मिली थी, जिसके बाद उडऩदस्ता टीम ने मंगेला बरगी रोड पर घेराबंदी कर कार्रवाई की. ट्रक को जब्त कर बरगी रेंज के अधिकारियों को सौंप दिया गया है. अब वन विभाग ट्रक मालिक और चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई में जुट गया है.