जबलपुर. गोहलपुर पुलिस ने अवैध शराब लेकर आ रहीं आई टेन कार को जप्त किया है. उक्त अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस ने कार के अंदर से 150 बॉटल अंग्रेजी शराब व 50 पाव देशी शराब बरामद की है. इसी प्रकार गोरा बाजार पुलिस ने कच्ची अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब व स्कूटी जप्त की है, उक्त आरोप में एक विधि विवादित बालक है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.
गोहलपुर टीआई प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खजरी खिरिया बाईपास से सफेद रंग की आई-टेन कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ-7527 में अवैध शराब लायी जा रहीं है. उक्त सूचना पर पुलिस ने खजरी खिरिया अमन नगर के पास घेराबंदी की. पुलिस की घेराबंदी देख आरोपियों ने कार आनंद नगर के अंदर मोड़ दी.
जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार को आगे रोक लिया. पुलिस ने कार चालक दीपक रजक उम्र 27 वर्ष निवासी डुमना रोड सैनिक सोसायटी मारुति होटल के पास खमरिया तथा उसके बाजू वाली सीट पर बैठे युवक आदित्य साहू उम्र 21 वर्ष निवासी सिद्ध बाबा साहू मोहल्ला घमापुर को हिरासत में लिया.
कार की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे व डिक्की में थैले में 5 कार्टूनों के अंदर 36 बॉटल बैगपाइपर अंग्रेजी शराब, 47 बोतल बैगपाइपर व्हिस्की, 35 बोतल मैगडावल रम, 35 बॉटल 8 पीएम व्हिस्की, 50 पाव देशी शराब रखी मिली. आरोपियों के कब्जे से 153 बॉटल अंग्रेजी एवं 50 पाव देशी शराब एवं 2 मोबाईल तथा आई टेन कार जप्त करते हुये उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.
कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार-
गोरा बाजार पुलिस ने भीटा से गोरा बाजार आने वाले मार्ग पर स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसपी-9050 को रोका. जिसका चालक भूरी बाई का बगीचा निवासी 17 वर्षीय बालक था और जैरीकेन पकड़कर पीछे बैठा युवक 21 वर्षीय रोशन कोरी को हिरासत में लिया. जिनके पास से पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की. पुलिस ने स्कूटी और कार जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.