जबलपुर. क्राईम ब्रांच की टीम ने रांझी पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो जुआं फड़ों पर दबिश दी. जहां से पुलिस ने दस जुआडिय़ों को इक्का-बली पर दांव लगाते हुए दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने ताश के 52 पत्तें व 23 हजार 50 रुपये की नगदी जप्त की है.
पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर मोनू सोनकर के बाड़ा के पास विश्वकर्मा मोहल्ला मानेगांव में दबिश दी गई. जहां बिजली के खम्बे के नीचे कुछ लोग ताश पत्तों पर हार जीत का दांव लगाते हुए मिले. पुलिस ने मौके से अनूप सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला घमापुर चौक थाना बेलबाग, राहुल रजक निवासी शिवशक्ति नगर दीनदयाल बस स्टेण्ड के पास माढोताल, शैंकी रैकवार निवासी छोटी खेरमाई घमापुर, गोलू उर्फ कुनाल निवासी दुर्गा मंदिर के पास बड़ा पत्थर रंाझी को हिरासत में लिया. जिनके पास से पुलिस ने ताश के 52 पत्तें व बीस हजार 450 रुपये की नगदी जप्त की.
वहीं दूसरी कार्यवाही मड़ई कोलान मोहल्ले में की गई. जहां से पुलिस ने सौरभ कोल उर्फ टक्कू, अजय कोल, देवकुमार कोल, मोहन रैकवार चारों निवासी मड़ई कोलान मोहल्ला, शुभम केवट निवासी मड़ई मस्जिद के पीछे रांझी व कुलदीप प्रसाद धानुक निवासी सिद्धी विनायक कालोनी रांझी को हिरासत में लिया. जिनके पास से ताश के पत्तें व 26 सौ रुपये की नगदी जप्त की गई. पुलिस ने सभी जुआडिय़ों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की.