जबलपुर. माढ़ोताल पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान दो गांजा तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से पुलिस ने पांच किलों गांजा कीमती एक लाख रुपये का बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की.
माढ़ोताल टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान माढ़ोताल पुल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पिट्टू बैग लिये हुए नजर आये.
जिन्हें घेराबंदी कर दबोचा गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम क्रमशरू सिमरदीप सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी एसबीआई.कॉलोनी केरला भवन कटंगा गोरखपुर एवं सोनू ठाकुर उम्र 37 वर्ष निवासी शास्त्री नगर तिलवारा बताया. पुलिस ने आरोपियों के पास से मिले ट्राली बैग व पिट्टू बैग की तलाशी ली. जिसमें पुलिस को पांच किलों गांजा मिला, जिसकी कीमत एक लाख रुपये है.
पूछताछ करने पर दोनों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा शुभम सोनकर निवासी दंगल मैदान थाना बेलबाग से खरीदना तथा करन बिहारी निवासी मानसरोवर कॉलोनी माधवनगर जिला को उक्त गांजा बेचने हेतु लेकर जाना बताया. पुलिस ने गांजा जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी शुभम सोनकर व करन बिहारी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.