जबलपुर, देशबन्धु. गर्मी अपने शबाब पर है, और शहर मे जल संकट भी गहरा रहा है. शहर के उपनगरीय क्षेत्रों में पानी की बढ़ती किल्लत को दूर करने के लिए निगम टैंकरों के फेरों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है. लेकिन पानी की कमी से जूझते क्षेत्रों का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. रांझी, अधारताल, दद्दा नगर संस्कार नगर, चौधरी मुहल्ले आदि क्षेत्र पानी की कमी से जूझ रहे हैं. इस जल संकट के बीच, निगम को भारी लापरवाही सामने आ रही है, गढ़ा में पिछले दो दिन सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है, या तो पानी आ नहीं रहा और आ रहा है तो बहुत ही कम गढ़ा पानी की टंकी की राइजिंग लाइन ( जिससे टंकी में पानी भरते हैं) उसी से क्षेत्र के अनेक लोगों ने कनेक्शन लिए हुए हैं, और
उनमें टोंटी भी नहीं है, जिससे जब तक पानी की टंकी भरती है, उन नल कनेक्शन से पानी बहता रहता है. राइजिंग लाइन वो होती है, जिससे जलाशय या श्रोत से पानी को भण्डारण के लिए टंकी तक लाया जाता है. और पानी के कनेक्शन सामान्यतः आपूर्ति लाइन से
दिए जाते है.
इस संबंध में जब नगर निगम जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव से बात की गई, तो उन्होंने अभी जानकारी लेकर समस्या को ठीक करते हैं तो विद्युत प्रवाह अवरुद्ध होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो सकी थी.