जबलपुर. घमापुर थानांतर्गत सिद्धबाबा में एक घर के बाहर मिट्टी और रंग फेंकने से मना करने पर चार युवकों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. आरोपियों द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई. पुलिस के अनुसार घर के बाहर मिट्टी और रंग फेंक कर बार-बार गंदा करने से मना करने पर एक परिवार के एक युवक की जहां आरोपियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी वहीं आरोपी युवक ने परिवार के सदस्यों पर भी पथराव कर मारपीट की गई. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है. पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ युवकों को अभिरक्षा में लिया है.
घर की सफाई कर रहा मृतक
घमापुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिद्ध बाबा निवासी 40 वर्षीय रामगोपाल कुशवाह शुक्रवार की दोपहर घर के बाहर सफाई कर रहा था. इस दौरान होली खेल रही युवकों की टोली आई और मिट्टी व रंग फेंक कर घर के सामने गंदगी करने लगी. रामगोपाल ने उन्हें चौराहे में जाकर होली खेलने के लिए कहा, जिस पर युवक विवाद करते हुए गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर आरोपी नितेश अहिरवार चाकू से हमला कर रामगोपाल को घायल कर देता हैं.
इसी दौरान रामगोपाल की पत्नी स्वाति कुशवाह, बेटा छोटू तथा बड़ा भाई दशरथ कुशवाह बीच-बचाव करने आते हैं तो नितेश और उसके साथी अनुज बेन उर्फ पीयूष, समीर दहायत, अनिकेत चौबे, क्रिश राजपूत मिलकर उनके साथ मुक्कों एवं पत्थर से हमला कर देते हैं, जिसके कारण उन्हें चोट आती है. राम गोपाल को गंभीर रूप से घायल होने के कारण उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया जाता हैं. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 103 (1), 109 (1), 115 (2), 3 (5) के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है.
पांच आरोपी गिरफ्तार
जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया. मेडिकल में दूसरे दिन इलाज के दौरान रामगोपाल की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच की तो नीतेश अहिरवार, अनुज बेन उर्फ पीयूष, समीर हदयात, अनिकेत चौबे और क्रिश राजपूत के नाम सामने आए हैं. पुलिस द्वारा तलाश करते हुए चाचा किराना के सामने सिद्धबाबा घमापुर निवासी आरोपी 21 वर्षीय नितेश अहिरवार एवं 18 वर्षीय अनिकेत चौबे के साथ तीन 16-17 वर्षिय विधिविवादित बालकों को अभिरक्षा मे ले लिया है. वहीं अन्य फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.