जबलपुर. कोतवाली के चेरीताल दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाली दो वर्षीय बालिका रेवान्शी उर्फ बेबी रजक ने घर में रखा तारपीन का तेल पी लिया. कुछ ही पल बाद बच्ची की तबियत बिगड़ गई. पिता हिमान्शु रजक सहित अन्य परिजनों ने देखा तो घबरा गए, तत्काल मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर बच्ची की रात 8 बजे के लगभग उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया.