जबलपुर. कटंगी थाना अंतर्गत पड़रिया में एक बालिका उस समय संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई जब वह सुबह-सुबह मंदिर में जल चढ़ाने के लिए निकली थी. पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण प्रकरण दर्ज कर पतासाजी कर रही है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पडरिया निवासी 16 वर्षीय बालिका सुबह करीब पांच घर से मंदिर मेें जल चढ़ाने की बात कहकर निकली थी लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी वापिस नहीं लौटीं. चिंतित परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर उसकी खोजबीन की.
परिजनों के द्वारा रिश्तेदारों, दोस्तों के यहां पतासाजी की थी परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद परिजन ने थाना पहुंचकर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई. परिजनों का आरोप है कि बच्ची को बहला-फुसलाकर अज्ञात व्यक्ति उसका अपहरण कर ले गया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है.
एक बालक व दो युवतियां भी गायब
इसके अलावा अलग-अलग थानान्तर्गत एक नाबालिग बालक सहित दो युवती भी गायब हुई है. रांझी थानान्तर्गत 13 वर्षीय बालक घर से बिना बताये कहीं चला गया. बरेला थाना क्षेत्र से 20 वर्षीय युवती घर से गायब हो गयी. इसी प्रकार हनुमानताल थानान्तर्गत निवासी 20 वर्षीय युवती भी लापता हुई है. पुलिस ने तीनों प्रकरण में एफआईआर दर्ज करते हुए लापता बालक तथा दोनों युवतियों के संबंध में तालाष प्रारंभ कर दी है. पुलिस के अनुसार अभी तक उनके संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.