जबलपुर. गोहलपुर थाना अंतर्गत कृष्णा कालोनी के नंदन विहार के समीप नाले में पड़ी बंद बोरी के अंदर युवक की टुकड़ों में लाश मिली. युवक की लाश के हाथ-पैर कटे हुए थे और सिर गायब था.
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर हत्या कर प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास प्रारंभ कर दिये है. इसके अलावा आरोपियों के संबंध में भी पतासाजी प्रारंभ कर दी है.
प्रभारी सीएसपी गोहलपुर बी एस गठोरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को कृष्णा नगर नंदन हिवार के समीप निवासी स्थानीय लोगों को नाले से दुर्गंध आ रही थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम ने स्थल में जाकर जायजा लेने पहुॅची. पुलिस टीम ने पाया कि दुर्गंध नाले के किनारे पड़े हुए बोरे से आ रही थी.
बोरे को खोलकर देखा तो उसमें लाश थी. लाश को बाहर निकाला गया तो उसका सिर गायब था और हाथ पैर अलग-अलग हिस्सों में कटे हुए थे.मृतक के एक हाथ में मंजू लिखा हुआ था.
मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सिर नहीं होने के कारण उसके हाथ में गुदे मंजू शब्द के आधार पर उसकी शिनाख्त के प्रयास जारी है. युवक की किसी और स्थान पर हत्या कर शव को बोरे में बंद कर नाले में फेंका गया है.
युवक की शिनाख्त नहीं हो सकते इसलिए सिर को धड़ से अलग कर कही और फेंका गया है. पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिवाज दिया है. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच जारी है.