जबलपुर, देशबन्धु. होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सांख्य 08863/08864 गोंदिया-छपरा-गोंदिया होली स्पेशल ट्रेन 01-01 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है. यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के दोनों दिशाओं में कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी.
गाड़ी संख्या 06663 गोंदिया-छपरा स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को गोंदिय स्टेशन से सायं 1700 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन कटनी भोर 04:40 बजे, मैहर 06: 38 बजे, सतना 07:10 बजे, प्रयागराज छिवकी 10:10 बजे पहुंचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और रात 19:00 बजे छपर. स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 08864 छपरा गोंदिया स्पेशल ट्रेन 13 मार्च 2025 को छपरा स्टेशन में रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन प्रयागराज विकी भोर 04:00 बजे सतना सुबह 08:45 बजे पैहर 09:18 बजे, कटनी 10:10 बजे पहुंचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और रात्रि 23:45 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी.
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा होली एवं ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी बात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर होली एवं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 09129/09130 बांद्रा टर्मिनस रीवा-बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 17-17 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है.
यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के दोनों दिशाओं में पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल (जबलपुर), कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गंतव्य पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09129 बांद्रा टर्मिनस-रोवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक प्रत्येक गुरुवार को 26 मार्च से 26 जून तक बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से भोर 04:30 बजे प्रस्थान कर.
पिपरिया रात्रि 22:18 बजे, नरसिंहपुर 23:10 बजे पहुंचकर अगले दिन मदनमहल मध्य रात्रि 01:00 बजे कटनी 02:40 बजे, मैहर 04:10. बजे, सतना 05:20 बजे पहुंचकर और प्रातः 07:00 बजे रोवा स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09130 रीवा-बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक प्रत्येक शुक्रवार को 07 मार्च से 27 जून तक रोता स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर, सतना दोपहर 12:20 बजे, मैहर 12:45 बजे, कटनी 14:00 बजे, मदनमहल 16:05 बजे, नरसिंहपुर 17:05 बजे पिपरिया 16:00 बजे पहुंचकर अन्य स्टेशनों में होते हुए और दूसरे दिन दोपहर 12:15 बजे बनदरा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.