जबलपुर. गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत पीटर जिम गये कक्षा दसवीं के सोलह वर्षीय छात्र के साथ वहां के ट्रेनर कुलदीप भाट ने मारपीट करते हुए किसी चीज से हमला कर दिया. जिससे छात्र को गंभीर चोट आई है, जिसे उपचार के लिये निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है.
अस्पताल पहुंची पुलिस को हाथीताल त्रिवेणी स्कूल के समीप निवासी 16 वर्षीय अक्षत शर्मा ने बताया कि वह कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रहा है. प्रतिदिन पीटर जिम में अभ्यास के लिये जाता है. दोपहर साढ़े तीन बजे वह बंदरिया तिराहा स्थित पीटर जिम पहुंचा, जहां जिम के नीचे टे्रनर कुलदीप भाट उसे देखकर गालीगलौज करने लगा.
खाने में देरी को लेकर ढाबे में मारपीट, तोडफ़ोड़
उसने जब विरोध किया तो कुलदीप ने हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुए उसे जमीन पर पटक दिया और किसी चीज से हमला कर सिर में चोट पहुंचा दी और मौके से फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.