जबलपुर. आईपीएल के सीजन में सटोरिये पुलिस को चकमा देने तरह-तरह की चालाकी दिखा रहे है. पुलिस से बचने के लिये कोई ग्रामीण इलाकों में जाकर सट्टा खिला रहे है तो कोई ग्वारीघाट जैसे पवित्र क्षेत्र में पहुंचकर आईपीएल का सट्टा खिला रहा है.
बीती रात ग्वारीघाट पुलिस ने सिद्ध घाट शिव मंदिर के पास से ऐसे ह एक युवक को दबोचा, जो कि पनागर रहने वाला है, लेकिन ग्वारीघाट मंदिर के पास मोबाइल से आईपीएल क्रिकेट मैच की हर गेंद पर दांव लगवा रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से पंद्रह हजार चार सौ रुपये की नगदी व एक मोबाईल जप्त किया है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सिद्ध घाट शिव मंदिर के पास दबिश दी गई. जहां एक युवक मोबाइल में आईपीएल का सट्टा खिला रहा था. जिसके आसपास लोगों की भीड़ लगी थी. पुलिस को देखकर आसपास खड़े लोग भाग निकले.
पुलिस ने मौके से प्रहलाद ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी गांधी वार्ड पनागर को हिरासत में लिया. जिसके एप्पल कंपनी के मोबाइल में आईपीएल सट्टे की लिंक व यूजर आईडी खुली पायी गई. पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टे की राशि पंद्रह हजार चार सौ रुपये व एक एप्पल कंपनी का मोबाईल जप्त किया है.