जबलपुर. ओमती, रांझी, गोरखपुर, गोहलपुर व भेड़ाघाट पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनके पास से पुलिस ने 80 लीटर कच्ची, 60 पाव अंग्रेजी व 1609 पाव देशी शराब बरामद की है।
ओमती पुलिस ने पुल नंबर-3 के पास से भरतीपुर सामुदायिक भवन के समीप निवासी 26 वर्षीय जयदीप उर्फ मटरू सोनकर को हिरासत में लिया। जिसके पास से पुलिस ने 320 पाव देशी शराब, बेगपाईपर डीलक्स विस्की 10 पाव, ओल्ड मंक के 50 पाव अंग्रेजी शराब के बरामद किये। जिसकी कीमत करीब इक्कीस हजार रुपये है। इसी प्रकार रांझी पुलिस ने व्हीकल रोड सामुदायिक भवन के पास से पुरानी बस्ती रांझी निवासी 38 वर्षीय अरुण समुद्रे को हिरासत में लिया। जिसके पास से 320 पाव देशी शराब कीमती पच्चीस हजार छह सौ रुपये की बरामद की। गोरखपुर पुलिस ने सिद्वनाथ शीलाकुंज कालोनी के पास से सेठी नगर निवासी 23 वर्षीय राहुल सिंह धुर्वे उर्फ झपेन्द्र उर्फ गब्बर को हिरासत में लिया। जिसके पास से 347 पाव देशी शराब कीमती चौबीस हजार 290 रुपये की बरामद की गई। इसी तरह भेड़ाघाट पुलिस ने लम्हेटा घाट रोड पावर हाउस के समीप से 25 वर्षीय सुमित लोधी को दबोचा। जिसके पास से पुलिस ने 312 पाव देशी शराब कीमती छब्बीस हजार दो सौ रुपये की बरामद की। वहीं ग्राम तेवर ओवर ब्रिज सर्विस रोड से पुलिस ने ग्राम बहदन निवासी 38 वर्षीय आशीष अहिरवार को हिरासत में लिया। जिसके पास से 310 पाव देशी शराब कीमती छब्बीस हजार की जब्त की गई। गोहलपुर पुलिस ने भोलानगर मैदान से 19 वर्षीय साहिल चौधरी को हिरासत में लिया। जिसके पास से मिले तीन कुप्पों से कुल 80 लीटर कच्ची शराब कीमत लगभग 8 हजार रूपये की बरामद की। पुलिस ने उक्त शराब जब्त करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।