जबलपुर, देशबन्धु. नगर निगम के हनुमानताल वार्ड क्रमांक 24 की पार्षद पूनम कविता गोंद्रे को पद से पृथक कर दिया गया है. संभाग आयुक्त अभव वर्मा ने उक्त आदेश जारी किया है. इस मामले को लेकर अब कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आगामी समय में संभावित पार्षद चुनाव में जाने की तैयारी शुरू कर रही हैं. इसके लिये विभिन्न स्तर पर रणनीति बननी शुरू हो गई है.
इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि वैसे तो यहां पर दूसरे नंबर पर रहने वाली राखी रज्जू सराफ को पार्षद घोषित कर देना चाहिये. पहले भी प्रदेश के अन्य शहरों में इसी तरह के निर्णय हुये हैं. इसके बावजूद अंतिम निर्णय राज्य सरकार को लेना है. चुनाव में जाने की बात आती है तो कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है.
यह भी बताया गया कि चूंकि फर्जी जाति प्रमाण पत्र की लड़ाई को राखी रज्जू सराफ ने नियमानुसार संगठन के साथ लड़ते हुये विजय पाई है, इसलिये चुनाव की स्थिति आती है तो फिर से राखी रज्जू सराफ के नाम पर भाजपा को कड़ी टक्कर देने कांग्रेस पीछे नहीं रहेगी.
पार्टी नेताओं ने उक्त मामले में छानबीन समिति और संभाग आयुक्त अभय वर्मा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष एवं उचित कार्रवाई के लिये सभी अधिकारियों के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, दिनेश यादव, पूर्व मंत्री कोशिल्या गोटिया, अमरीश मिश्रा, सतेंद्र चौबे, अयोध्या तिवारी, गुड्डू चौबे, कमलेश यादव, झल्ले लाल जैन, मुकेश राठौर आदि पार्टी जनों की उपस्थिति रही.