जबलपुर. सोशल मीडिया में हिन्दू संत दिगम्बर अखाड़े के जगदगुरु राघव देवाचार्य को सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है. मदन महन पुलिस ने विषेष समुदाय के तीन युवकों को गिरफतार कर उन्हें जेल भेज दिया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाष में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि विगत 8 अप्रैल को हनुमानताल निवासी अब्दुल मजीद नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर बूढ़ी खेरमाई माता को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की. साधु-संतों के नेतृत्व में कोतवाली थाने के बाहर अगले दिन विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान स्वामी राघव देवाचार्य ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा था कि यदि किसी ने हमारे धर्म और भगवान के खिलाफ अपशब्द कहे तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
इसके बाद स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा कर जान से मारने की धमकी दी गई. स्वामी जी ने घटना की लिखित शिकायत मदन महल थाना में की थी. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की अपील की है. पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरु कर दी है.
मदन महल थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपी आकिब अनवर उम्र 20 साल निवासी गोहलपुर,मोहम्मद फैजान उम्र 21 साल निवासी नया मोहल्ला ओमती तथा सलमान उम्र 19 निवासी मुजावर मोहल्ला गढ़ा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 299,296,351 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के आदेष पर जेल में निरुद्ध करवाया. प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है.