जबलपुर. होलिका दहन की रात से लेकर रविवार की सुबह तक शहर में रंगों के साथ खून की होली की वारदातें भी सामने आई हैं. इस दौरान शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चाकू बाजी की लगभग 12 से अधिक वारदातें सामने आईं. जिसमें आरोपियों ने मामूली विवादों पर चाकू-तलवार से हमला किया.
वारदात के बाद कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं वहीं कुछ की तलाश जारी हैं. होली के सुरुर में हुई वारदातों के बाद जहां पीडि़तों का त्यौहार अस्पतालों में वहीं कुछ आरोपियों की हवालात तो कुछ को पुलिस से बचने यहां वहां फरारी में पूरा त्यौहार गुजारना पड़ा.
खमरिया के ग्रम रिठौरी में हत्या की नियत से चाकू मारा
खमरिया के ग्राम रिठौरी कलां में रहने वाले हर्ष कोल उम्र 24 वर्ष अपने छोटे भाई गौरव 18 वर्ष के साथ वर्धाघाट रिश्तेदार के घर से होली में टीका लगवाकर लौट रहा था. वर्धाघाट पीपल के पेड़ के पास अन्ना नामक युवक ने रोककर पुरानी रंजिश पर गाली गलौज शुरु कर दी. गौरव ने विरोध किया तो अन्ना ने चाकू निकालकर हत्या कर दिया. हमले में गंभीर चोटें आने के कारण गौरव को जिला अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपी विष्णु दाहिया उर्फ अन्ना उम्र 23 वर्ष निवासी वर्धाघाट को गिरफ्ततार कर लिया.
घर में घुसकर किया प्राणघातक हमला
अधारताल के कटरा क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते कृष्णा पटेल के घर में घुसकर राज केवट व पप्पू रैकवार ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में कृष्णा के पिता अशोक पटेल को चोटें आई. कृष्णा ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
चाचा ने भतीजे पर किया फरसे से हमला
सिहोरा के ग्राम मढ़ई पथरोई में रहने वाला धर्मेन्द्र चौधरी राज मिस्त्री का काम करता है, धुरेड़ी के दूसरे दिन बच्चे रंग खेल रहे थे. जिन्हे देख धर्मेन्द्र ने मना किया. शोर सुनकर चाचा सुरेश चौधरी आ गया उसने बच्चों को डांटने से मना किया. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. गुस्साए सुरेश चौधरी ने फरसा निकालकर भतीजे धमेन्द्र पर हमला कर दिया. हमले में धमेन्द्र के सिर पर गंभीर चोटें आई.
केन्ट क्षेत्र में चाकूबाजी से मची भगदड़
केन्ट की गली नम्बर 22 में विजय उर्फ सोनू श्रीवास्तव की सैनिक मोबाइल नाम से दुकान है. होलिका दहन की रात को एक व्यक्ति आया और टिकट कराने के लिए कहा. सोनू ने कहा कि दुकान बंद हो रही है. इस बात पर आरोपी विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ते देख वहीं पर खड़े रीतेश तिवारी ने गाली बकने से मना किया. जिस पर आरोपी चला गया, कुछ पल बाद लौट कर आया तो रीतेश पर चाकू से हमला कर दिया. रीतेश पर हमला होते देख सोनू व पुरुषोत्तम ने बीच बचाव किया तो उन पर भी हमला कर दिया. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया.
गोहलपुर क्षेत्र में स्कूली छात्र को मारी तलवार
गोहलुपर के चंडालभाटा क्षेत्र में रहने वाला सूर्या मलिक दसवीं कक्षा में पढ़ता है. सूर्या घर का सामान लेने के लिए किराना दुकान गया. यहां पर पहले से खड़े साहिल कोल एवं विकास कोल गाली गलोज करने लगे. सूर्या ने मना किया तो तलवार से हमला कर दिया. हमले में सूर्या के सिर में गंभीर चोटें आई. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया.
कोतवाली क्षेत्र में मामा-भान्जे पर चाकू से हमला
दुर्गाई मोहल्ला कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला अमन चौधरी ई-रिक्शा चलाता है. बीती शाम 6 बजे घर के सामने बैठा था. इसी दौरान कालू चौधरी आकर बैठ गया, कुछ पल बाद कालू के दामाद निशांत का भाई दीपक आ गया. दीपक ने कालू के साथ गाली गलौज शुरु कर दी. शोर सुनकर अमन के पिता केदार आ गए, उन्होने दीपक को समझाना चाहा तो दीपक ने धक्का देकर गिरा दिया. शाम को दीपक अपने भाई निशांत विश्वकर्मा के साथ आया और गाली गलौज करते हुए अमन पर हमला कर दिया. हमला होते देख मामा आकाश चौधरी बीच बचाव करने आए तो पर भी चाकू से हमला कर दिया.
शराब के लिए पैसे न देने पर चाकू मारा
कोतवाली थाने में शुक्रवार सुबह करन चौधरी निवासी रविदास नगर हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मिलौनींगज चौराहे के पास विशाल चौरसिया की पान की दुकान में काम करता है. पवन रैकवार रात 11 बजे फोन लगाकर मिलने को बुलाया. पवन रैकवार उसे मिलौनीगंज सब्जी मंडी के अंदर मिला तो उसने पवन से कहा कि क्या काम है क्यों बुलाया तो पवन रैकवार उससे शराब पीने के लिये पैसेां की मांग करने लगा, उसने पैसे देने से मना किया तो पवन रैकवार गाली गलोज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा तथा चाकू से हमलाकर वायें गाल ओठ के पास चोट पहॅुचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया.
माढ़ोताल में भी शराबियों ने चलाए चाकू
माढ़ोताल में शुक्रवार रात्रि राजकुमार पटैल निवासी ग्राम औरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कटंगी वायपास में पान की दुकान चलाता है. गुरूवार को अपनी दुकान बंद करे अपनी नई ब्रेजा गाड़ी से परिचित के बल्लू चडार केा साथ लेकर औरिया गांव जा रहा था. जैसे ही कटंगी वायपास सर्विस रोड पहुॅचा तो सामने से कुछ लडक़े मोटर सायकलों से आये और रास्ता रोककर उसकी बे्रजा गाड़ी को रोक लिये और उससे शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे. पैसे देने से मना करने पर गाली गलोज करने, बल्लू चडार बीच बचाव करने लगा तो एक लडके ने चाकू से हमलाकर बल्लू के दाहने जांघ एवं दाहने हाथ में चोटें पहॅुचा दी.
तीन बदमाशों ने युवक को पीटा
बरगी थाने में गुरूवार दोपहर को लेखराम चौधरी निवासी ग्राम घाट पिपरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कि गुरूवार रात 10 बजे घर में खाना खा रहा था तभी गांव के भारत रजक, विक्की पटेल, अल्लू यादव उसके घर के पास आये और उसे आवाज देकर घर के बाहर सडक़ में बुलाये, भारत रजक बोला कि तुम मेरी शिकायत करने में घर क्यों गये थे. उसने कहा कि तुम अच्छे से गाड़ी नहीं चला रहे थे इसलिये शिकायत करने तुम्हारे घर गया था इसी बात को लेकर भारत रजक, विक्की पटेल, अल्लू यादव उसके साथ गाली गलोज करते हुये जातिगत शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने लगे, गालियां देने से मना करने पर विक्की पटैल ने लात मार कर चोट पहुॅचा दी तथा तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये.
पुरानी रंजिश पर चाकू से हमला
खमरिया थाने में हर्ष कोल निवासी ग्राम रिठौरीकला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह तीन भाई है. वह अपने छोटे भाई गौरव कोल के साथ वर्धाघाट होली में टीका लगाने गया था. होली की शाम को उसका छोटा भाई गौरव कोल वर्धाघाट पीपल के पेड़ के पास था तभी वर्धाघाट निवासी अन्ना वहां आकर पुरानी रंजिश को लेकर उसके भाई गौरव के साथ गाली गलौज करते हुये जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर गौरव के पेट में चोट पहुॅचा दी. गौरव को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल रांझी लेकर गये जहां से विक्टोरिया रेफर कर दिया है.
बीच बचाव करने वाले युवक को चाकू मारा
गढ़ा पुलिस को सतेन्द्र पाटनकर निवासी गौतम मढिय़ा के पास गढ़ा ने बताया कि मोहल्ले के नयन डेहरिया एवं नीलेश सेन मोहल्ले के ही रहने वाले दुर्गेश नाम के व्यक्ति से विवाद कर रहे थे. उसने विवाद करने से मना किया तो नयन डेहरिया एवं नीलेश सेन उसके साथ गाली गलोज करते हुये नीलेश सेन हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा तथा नयन डेहरिया ने चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर उसके पेट में चोट पहुॅचा दी तथा दोनों वहां से भाग गये.
भतीजे ने चाचा पर किया फरसे से हमला
सिहोरा थाने में शनिवार को धर्मेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम मढई पथरोई ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अपने घर के आंगन में बच्चों को डांट रहा था. तभी चाचा सुरेश चौधरी उसे चिल्लाने लगा तथा पुरानी बुराई को लेकर विवाद करते हुये गाली क्यों दे रहा था तो उसने कहा कि अपने बच्चों को डांट रहा हूँ, तुम्हे क्या लेना देना. इसी बात पर चाचा उसके साथ झूमाझपटी करने लगा वह छुड़ाने का प्रयास किया तो चाचा सुरेश ने जान से मारने की नीयत से फरसे से उस पर हमला कर सिर में चोट पहुंचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया.
हनुमानताल में चले चाकू
हनुमानताल थाने में राजेश अहिरवार निवासी सिद्ध बाबा अम्बेडकर भवन के पास हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को दोपहर में वह मुकेश विश्वकर्मा के घर के पास खड़ा था तभी सुशांत विश्वकर्मा एवं मुकेश विश्वकर्मा उससे विवाद करने लगे. उसने गालियां देने से मना किया तो सुशांत विश्वकर्मा ने चाकू से हमला कर सीना एवं कंधे में चोट पहुंचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया.
शराब के लिए पैसे ना देने पर तलवार से हमला
अधारताल थाने में देर रात लकी रजक निवासी संजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 1 बजे अपने घर पर था तभी संजय नगर दुर्गा चौक निवासी अभिषेक उर्फ कंजड़ उसके घर के सामने आकर उसका नाम लेकर बुलाया तो वह घर के बाहर निकला. अभिषेक उससे शराब पीने के लिये 500 रुपये की मांग करने लगा, उसने रुपये देने से मना किया तो गाली गलौज करने लगा, गालियां देने से मना करने पर कमर में खोसी तलवार निकालकर जान से मारने की नियत से तलवार से हमला कर सिर में मारा उसने सिर का बचाव दोनों हाथ से किया जिससे चारों अंगलियोंं में चोटें आ गयीं, 2 उंगलियों की हड्डी कट गई हैं.