जबलपुर. गोरखपुर पुलिस ने जहां एक स्विफ्ट डिजायर कार में लायी जा रहीं पंद्रह सौ पाव देशी अवैध शराब बरामद कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है तो वहीं माढ़ोताल पुलिस ने एक बुलेरों वाहन से दो सौ पाव देशी शराब के साथ दो आरोपियों को दबोचा है. उक्त शराब करीब एक लाख 65 हजार रुपये कीमत की है. पुलिस ने शराब व वाहन जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.
17 सौ पाव देशी शराब के साथ स्विफ्ट डिजायर व बुलेरों वाहन जप्त
गोरखपुर पुलि स ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेडपी-6824 में अवैध शराब तिलवारा नयागांव होते हुए सिद्वनाथ पहाड़ी की ओर जा रहीं है. जिस पर पुलिस ने रामपुर सिद्वनाथ पहाड़ी के पास घेराबंदी कर उक्त डिजायर कार को रोका. जिसमें से पुलिस ने पवन चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर तथा कार चालक की बाजू वाली सीट में बैठे विशाल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला गली नम्बर 3 ग्वारीघाट को हिरासत में लिया. पुलिस ने कार से तीस कार्टून बरामद किये, जिनमें पंद्रह सौ पाव देशी शराब कीमती एक लाख पचास हजार रुपये की रखी हुई थी. पुलिस ने शराब व कार जप्त की. इसी प्रकार माढ़ोताल पुलिस ने गुरुवार सुबह पाटन रोड पावर ग्रिड के पास दबिश दी. जहां से पुलिस ने बुलेरों वाहन क्रमांक एमपी 20-जेडबी-9900 को रोका. जिसमें से पुलिस ने दो सौ पाव देशी शराब जप्त करते हुए आरोपी शमशाद खान उम्र 33 वर्ष निवासी बस स्टेण्ड के पास कटंगी तथा मुन्ना प्रसाद उम्र 42 वर्ष निवासी ज्याव स्कूल के पीछे विजयनगर को हिरासत में लिया. पुलिस ने शराब व दोनों लग्जरी वाहन जप्त करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.