जबलपुर. भेड़ाघाट पुलिस ने ग्राम बिलखरवा में दबिश देकर सम्राट ढाबा के संचालक रमन पटेल को अवैध शराब के साथ हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे अर्से से ढाबा में अवैध शराब का विक्रय करता आ रहा है. बीती रात पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया. जिसके पास से पुलिस ने 510 पाव देशी शराब कीमती 51 हजार रुपये की बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है.