जबलपुर. रांझी पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों में कार्यवाही करते हुए शराब के अवैध कारोबार से जुड़े तीन आरोपियों को दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एक्सिस वाहन जब्त करते हुए दो सौ पाव देशी शराब जब्त की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शांति नगर सामुदायिक भवन के पास दबिश दी गई. जहां एक्सिस वाहन से एक लड़का आते हुए दिखा. जिसे घेराबंदी कर दबोचा गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रिछाई निवासी 25 वर्षीय किशन कोल बताया. पुलिस ने एक्सिस वाहन से बरामद बैग से 75 पाव देशी शराब बरामद की.
पुलिस ने शराब व एक्सिस वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड टी-1941 को जब्त किया. इसी प्रकार पुलिस ने बापूनगर सामुदायिक भवन के पास से 42 वर्षीय राजू सोनकर को हिरासत में लिया. जिसके पास से पुलिस ने 65 पाव देशी शराब बरामद की. तीसरी कार्यवाही इंदिरा नगर में धोबी घाट खंडहर क्र्वाटर में दबिश दी गई. जहां से पुलिस ने 23 वर्षीय नितिन यादव को हिरासत में लिया. जिसके पास से पुलिस ने 60 पाव देशी शराब जप्त की. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.