जबलपुर, देशबन्धु. जबलपुर से भोपाल के बीच इंडिगो की नई उड़ान शुरू प्रारंभ हुई. इस प्रारंभिक उड़ान के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की दौर सांस्कृतिक राजधानी और राजधानी भोपाल के बीच एयर कनेक्टिविटी का दोनों नगरों के लोगों को फायदा होगा.
यह उड़ान फिलहाल सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी. फ्लाइट भोपाल से शाम 6.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी और जबलपुर से शाम 7.15 बजे भोपाल के लिए टेकऑफ कर रात 8.15 बजे भोपाल पहुंचेगी. जबलपुर से भोपाल के बीच शनिवार को
शुरू हुई इंडिगो की प्रारंभिक उड़ान का वाटर केनन सैल्यूट से जबलपुर के डुमना विमानतल पर स्वागत किया गया. इस अवसर पर लोकसभा सांसद आशीष दुबे, गणमान्य जनप्रतिनिधी व एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद थे. इसके पूर्व सांसद
आशीष दुबे ने भोपाल जाने वाले यात्रियों को बोर्डिंग पास प्रदान किये. पहली यात्री श्रीमती अरुणा विश्वकर्मा का सांसद श्री दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बोर्डिंग पास प्रदान कर और पुष्पगुछ भेंटकर स्वागत किया वहीं आने वाले यात्रियों का भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस पहली उटीन से भोपाल से 47 यात्रियों का जबलपुर आगमन हुआ और जबलपुर से भोपाल के लिए 60 यात्रियों ने भोपाल के लिए प्रस्थान किया.
सांसद आशीष दुबे ने जबलपुर से भोपाल के लिए बहुप्रतीक्षित उड़ान का स्वागत करते हुए कहा 78 यात्रियों की क्षमता वाले एटीआर विमान की उड़ान जबलपुर भोपाल के बीच संचालित होगी.