जबलपुर. शक्तिपीठ के रूप में पहचानी जाने वाली बूढ़ी खेरमाई लोगों के लिए आस्था का केन्द्र है. बूढ़ी खेरमाई पर एक मुस्लिम युवक ने व्हाट्सअप आईडी से अशोभनीय मैसेज किया है. धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचने के कारण लोगों ने विरोध में सराफा चौक पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया था. हनुमानताल पुलिस ने अज्ञात आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि हनुमान ताल स्थित प्राचीन बूढी खेरमाई मंदिर शहर में रहने वाले हिन्दू समुदाय की लिए आस्था का केन्द्र है. बडी संख्या लोग रोजाना दर्शन के लिए मंदिर पहुँचते है. नवरात तथा अन्य धार्मिक त्यौहार के अवसर पर बूढी खेरमाई मंदिर में मेला लगता है. सोशल मीडिया में शक्ति का केन्द्र बूढी खेरमाई पर विवादित टिप्पणी किए जाने के कारण लोगों में आक्रोश हो गये थे.
आक्रोशित लोगों ने सराफ चौक में एकत्र होकर घटना का विरोध किया. विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी दल बल के साथ पहुँच गये थे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त का आश्वासन दिया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया था.
सीएसपी गोहलपुर सुनील नेमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आसिफ अंसारी ने व्हाट्सअप में बनी आईडी से गत दिवस बूढी खेरमाई के संबंध में विवादित टिप्पणी की गयी थी. हिन्दूवादी संगठन ने विरोध करते हुए आरोपी युवक के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. हनुमान लात पुलिस ने अज्ञात आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध मंे पतासाजी प्रारंभ कर दी है. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.