जबलपुर. गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत कटंगा स्थित जॉकी के शोरूम में पहुंचे बंटी-बबली जालसाजों ने कैश काउंटर से अस्सी हजार उड़ा दिये और काउंटर लॉक कर चले गये. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि सैनिक सोसायटी निवासी 49 वर्षीय विकास माकन गोरखपुर कटंगा में जॉकी शोरूम का संचालन करते है. उनके स्टोर में पांच सदस्य कार्य करते है. शोरूम सुबह साढ़े दस बजे खुलता है और रात्रि दस बजे बंद होता है. सुबह स्टोर के मैनेजर गिरिधर रैदास ने उन्हें फोन कर बताया कि सुबह समीक्षा मौर्य ने सुबह लगभग 10-30 बजे स्टोर खोला था.
लगभग 10-52 बजे एक लड़का जिसकी उम्र लगभग 25-30 वर्ष तथा एक लड़की उम्र लगभग 20-25 वर्ष की स्टोर पर आये और सामान खरीदने के बहाने लड़का कैश काउण्टर से 500-500 रूपये की दो गड्डी नोट लगभग 70-80 हजार रूपये चोरी कर केश काउण्टर में ताला बंद कर कैश काउण्टर की चाबी अपने साथ लेकर चले गये. सूचना पर स्टोर पहुंचकर विकास ने फुटेज चौक किये जिसमें एक लड़का काउंटर से कैश चोरी करते हुए नजर आ रहा है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.