जबलपुर. मदनमहल पुलिस ने चाकू मारकर लूट करने वाले तीन बदमाशों को दबोचा है. आरोपियों में दो विधि विवादित बालक है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल और चाकू जब्त किया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मदनमहल पटेल मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय राहुल आर्मो नीमखेड़ा में पैरा मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करता है. विगत 25 मार्च की रात्रि करीब डेढ़ बजे वह अपनी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 20 एनडब्ल्यू-7019 से छोटी लाइन फाटक की ओर से लौट रहा था.
उसी समय महानद्दा ओवर ब्रिज के नीचे तीन अज्ञात लड़कों ने उसे रोक लिया और उसकी बाईक छुड़ाने लगे, राहुल के विरोध करने पर एक आरोपी ने चाकू से हमला कर राहुल की जांघ में चोट पहुंचा दी. इसके बाद आरोपी दस्तावेज व रुपयों से भरा उसका पर्स व वीवो कंपनी का मोबाइल और उसकी मोटर साइकिल छोड़कर भाग गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले.
जिसके बाद पुलिस ने संदेही आरोपी राज प्रजापति उम्र 18 वर्ष तथा 2 विधि विदादित बालकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने रुपये आपस में बांट लेना एवं पर्स, दस्तावेज जलाना देना तथा रुपयों को खर्च कर देना बताया. पुलिस ने आरोपियों के पास से छीना हुआ मोबाइल व मोटर साइकिल और चाकू जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया है.